न्यूयॉर्क, यूएसए: संयुक्त राष्ट्र महासभा में मादक पदार्थों के विरोध में हुए उच्चस्तरीय कार्यक्रम के दौरान सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मुलाकात की। इस दौरान ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैं भारत से प्यार करता हूं। नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं।’’
भारतीय राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, सुषमा स्वराज ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुभकामनाएं लेकर आई हैं। इस पर ट्रम्प ने जवाब दिया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा अभिवादन दीजिएगा।’’
इस दौरान अमेरिकी राजदूत निक्की हेली भी मौजूद थीं। पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने भी अपनी किताब में भी इस बात का जिक्र किया है कि ट्रम्प पीएम नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त मानते हैं और उन्हें काफी पसंद करते हैं।
जुलाई 2017 में जब मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे तो ट्रम्प ने उनका जोरदार स्वागत किया था। उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि व्हाइट हाउस भारत का सच्चा दोस्त है।