बीजिंग, चीन: चीन ने मंगलवार को अमेरिका के 60 अरब डॉलर (करीब 4.36 लाख करोड़ रुपए) के उत्पादों पर आयात शुल्क लगा दिया। दरअसल, अमेरिका ने सोमवार को चीन के 200 अरब डॉलर (करीब 14.50 लाख करोड़ रुपए) के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाया था। इसके बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका के 5207 नए उत्पादों पर टैक्स लगाने का ऐलान किया।