राजनाथ पहुंचे लखनऊ 938 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
लखनऊ,उत्तरप्रेदश: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताबड़-तोड रैलियों के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचे जहां उन्होनें 938 करोड़ रुपय की लागत वाली 438 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
गृहमंत्री ने कहा कि लखनऊ के विकास की जो नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी उसे
अब सांसद लालजी टंडन और आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होने कहा कि लखनऊ की आबादी 35 लाख से भी ज्यादा है और 20 लाख से भी ज्यादा पंजीकृत वाहन यहां हैं। 25-30 वर्षों के बाद की स्थिति के मद्देनजर आधारभूत ढांचे पर काम किया जा रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि रिंग रोड की घोषणा इसी की एक कड़ी है।
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए सबका साथ
सबका विकास, ग्राम सड़क योजना 4350 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई। प्रदेश सरकार के गौरवपथ योजना का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि 2017 के 24 मेधावी छात्रों के गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए 7 करोड़ रुपये और 2018 के 88 छात्रों के गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए 23 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है। इनमें से बहुत सी सड़कें बन चुकी हैं और बाकी पर
जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 15 महीनों के उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान जहां
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल हुई है वहीं सड़कों तथा सस्ती दर पर अबाध बिजली मुहैया कराने की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
कार्यक्रम में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने ‘सबका साथ सबका विकास, ग्राम सड़क योजना’ और ‘गौरवपथ-
एक अभिनव प्रयास योजना’ पर पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।