अफगानिस्तान के जलालाबाद के ननगाहर प्रांत में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक यह हमला एक सरकारी बिल्डिंग पर हुआ है। बता दे कि इस हमले में 10 की मौत हो गई है और 10 घायल हो गए हैं। यह बिल्डिंग एक सरकारी शिक्षा विभाग की बिल्डिंग है। ननगाहर के गर्वनर अतुल्ला खोग्यानी ने जानकारी दी है कि दो घंटे के बाद फिलहाल एनकाउंटर खत्म हो चुका है। जलालाबाद में ही पिछले दिनों एक बस पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें सिख और हिंदु समुदाय के करीब 19 लोगों की मौत हो गई थी। ताजा हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।