समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। दिवाली के बाद से ही राजधानी दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. इसके साथ ही एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है. शनिवार सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355, मथुरा रोड क्षेत्र में 340 और नोएडा में 392 दर्ज किया गया. इससे पहले आनंद विहार में शुक्रवार देर रात वायु गुणवत्ता सूचकांक 464 दर्ज किया गया था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम राष्ट्रीय राजधानी की समग्र वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही, क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 309 पर पहुंच गया.
Air quality in 'Very Poor' category across Delhi-NCR. AQI at 355 in Delhi University area, 340 at Mathura road area while 392 in Noida. pic.twitter.com/QC8yWG7bda
— ANI (@ANI) October 29, 2022
पार्टिकुलेट मैटर्स- पीएम 10 और पीएम 2.5 की कुल सांद्रता क्रमश: 252 (खराब) और 309 (बहुत खराब) दर्ज की गई. पूसा में, एक्यूआई 329 दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 को 218 या खराब दर्ज किया गया. लोधी रोड पर, एक्यूआई 321 पर पीएम 2.5 एकाग्रता 310 और पीएम 10 पर 195 या मध्यम के साथ दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कल शाम तक भी पटाखे जलाते हुए लोग देखे गए. पटाखों की वजह से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है.