पटना, 30 सितंबर 2020। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार का दिन खास माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि NDA बुधवार को सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक रूप से अंतिम फैसला ले लेगा। यही कारण है कि BJP के शीर्ष नेताओं को आनन-फानन में दिल्ली बुलाया गया है। जहां जेपी नड्डा के घर पर बैठक चल रही है, बैठक में अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मौजूद है।
जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आगामी बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
