दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ममता बनर्जी की मंत्रियों के साथ बैठक, बुधवार को पीएम मोदी से कर सकती है मुलाकात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 26जुलाई। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज से तीन दिन दिल्ली दौरे पर रहेंगी और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगी। सीएम ममता बनर्जी का 28 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने का भी कार्यक्रम है। संसद का सत्र चल रहा है, दिल्ली में विपक्ष के नेताओं का भी जमावड़ा है

 

यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी उनकी बैठक होनी है। आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री को दिल्ली रवाना होना है, उसके पहले उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

 

राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया है कि ममता बनर्जी ने यह बैठक अचानक बुलाई, जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में राज्य में निवेश के प्रस्तावों पर चर्चा, कोरोना महामारी के बाद लगाए गए लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर अहम फैसला लिया जा सकता है।

हालांकि मंत्रिमंडल की विशेष बैठक को बुलाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। मंत्रियों को बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

बता दें कि बंगाल में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या घटी है और लॉकडाउन की पाबंदियां 30 जुलाई तक है। कल की मंत्रिमंडल की बैठक में इसे बढ़ाने या फिर समाप्त करने पर फैसला लिया जा सकता है। हाल में लॉकडाउन की पाबंदियों में कुछ ढील दी गई है, लेकिन अभी भी प्रतिबंध जारी है।

 

बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सीएम ममता का यह पहला दिल्ली दौरा होगा। इससे पहले ममता ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी की अगुवाई वाली भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने का आह्वान किया है। इसके बाद ममता के इस दौरे पर सभी की नजरें हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.