पात्र राशन कार्ड सत्यापन के संबंध में स्पेशल ड्राइव कैम्पेन के माध्यम से विकास खंडों में होगा शिविरों का आयोजन
समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी, 9 अप्रैल।
जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार गरीब पात्र लाभार्थियों को सरकार के सस्ते खाद्यान्नों, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से व्यक्तिगत रूची लेते हुए पात्र राशन कार्ड सत्यापन के संबंध में स्पेशल ड्राइव कैम्पेन के माध्यम से विभिन्न विकास खंडों में शिविरों का आयोजन प्रस्तावित किया गया है।
इस क्रम में बुधवार 7 अप्रैल को विकासखंड भटवाड़ी में प्रथम राशन कार्ड सत्यापन शिविर आयोजित किया गया। पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं किए गए, जिस कारण पात्र राशन कार्ड धारकों को शिविर में योजनाओं से लाभान्वित नहीं किया जा सका। भटवाड़ी में आयोजित शिविर में कुल 573 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से कुल 36 आवेदनकर्ताओं के द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण होने के कारण मौके पर ही सरकार के सस्ते अनाजों की योजनाओं (प्राथमिक परिवार व अंत्योदय) से लाभान्वित किया गया।
अधिकतर अपूर्ण आवेदनों में ग्राम सभा की खुली बैठक की कार्यवाही रजिस्टर की प्रति जिसमें अपात्रों के स्थान पर खुली बैठक द्वारा पात्रों का चयन किया गया हो, औपचारिकताएं पूर्ण नहीं की गई थी। जिनको उक्त औपचारिकता पूर्ण कर समस्त अभिलेखों सहित आवेदन पत्र संबंधित अन्न भंडार में जमा करवाने के निर्देश दिए गए।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आम जनमानस से अनुरोध किया गया है कि आगामी शिविरों में पात्र राशन कार्ड धारक जो वास्तव में गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं, वे ग्राम सभा की खुली बैठक का प्रस्ताव जिसमें संबंधित को ग्राम सभा द्वारा सर्वसम्मति से अपात्रों के सापेक्ष प्राथमिक परिवार/अंत्योदय योजना में चयनित किया गया हो कि प्रति लाना अनिवार्य है।