कन्नौज मामले में नाबालिग पीड़िता के मेडिकल टेस्ट से रेप की पुष्टि, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14अगस्त। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दिल दहला देने वाले मामले में नाबालिग पीड़िता के साथ हुए बलात्कार की पुष्टि मेडिकल टेस्ट के बाद हो गई है। इस मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।