समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14अगस्त। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने नकल माफिया के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) की परीक्षा में धांधली करने में शामिल था। पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिससे शिक्षा प्रणाली में फैली भ्रष्टाचार की एक बड़ी कड़ी का खुलासा हुआ है।