रेप की कोशिश का आरोप, सपा बूथ अध्यक्ष की फरसे से हत्या
बांदा के मुरवल गाँव में सनसनीखेज घटना, रिश्ते में चाचा-भतीजी; आरोपी युवती गिरफ्तार
-
दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, फरसे से वार कर की हत्या
-
खून से सना फरसा लेकर पुलिस चौकी पहुँची युवती
-
मृतक सपा का बूथ अध्यक्ष, रिश्ते में चाचा
-
पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर शुरू की विस्तृत जाँच
समग्र समाचार सेवा
बांदा, उत्तर प्रदेश | 02 जनवरी: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गाँव में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गाँव की एक युवती ने दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष सुखराज प्रजापति (48) की फरसे से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, सुखराज प्रजापति शराब के नशे में युवती के घर पहुँचा। उस समय युवती घर में अकेली थी। आरोप है कि उसने पहले छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जबरदस्ती करने लगा।
युवती का आरोप: चेतावनी के बावजूद नहीं माना
युवती का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो सुखराज ने दुष्कर्म का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख युवती ने कमरे में रखा फरसा उठा लिया और उसे चेतावनी दी। बावजूद इसके जब सुखराज पीछे नहीं हटा, तो युवती ने उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से सुखराज की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद फरसा लेकर पुलिस चौकी पहुँची
घटना के बाद युवती खून से सना फरसा लेकर करीब 500 मीटर दूर स्थित पुलिस चौकी पहुँची। युवती के हाथ में खून से सना हथियार देखकर चौकी में हड़कंप मच गया। युवती ने पुलिस को बताया कि सुखराज उसके साथ गलत काम करने का प्रयास कर रहा था, इसलिए उसने यह कदम उठाया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई
सूचना मिलते ही बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुँचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। पुलिस ने युवती को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
रिश्ते और गाँव के दावे
पुलिस के अनुसार, मृतक और युवती रिश्ते में चाचा-भतीजी थे और दोनों परिवारों के बीच पहले से आना-जाना था। घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल है। कुछ ग्रामीणों की ओर से अलग-अलग दावे भी सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जाँच की जा रही है।
तहरीर और जाँच की स्थिति
मृतक के बेटे की ओर से युवती के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।