कोलकाता में मेस्सी के इवेंट के बाद हंगामा, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
साल्ट लेक स्टेडियम में अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने मुख्य आयोजक पर कार्रवाई की
-
मेस्सी कुछ मिनट ही स्टेडियम में रहे
-
दर्शकों की नाराजगी हिंसा में बदली
-
पुलिस ने मामला दर्ज कर आयोजक को पकड़ा
-
टिकट राशि लौटाने का आश्वासन दिया गया
समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 13 दिसंबर:कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। हजारों दर्शक महंगे टिकट लेकर मेस्सी को देखने पहुँचे थे, लेकिन उन्हें उम्मीद के अनुसार कार्यक्रम देखने का अवसर नहीं मिला। मेस्सी सुबह करीब सवा ग्यारह बजे स्टेडियम पहुँचे और केवल कुछ ही मिनट दर्शकों के सामने रहे।
कार्यक्रम के दौरान न तो कोई खेल गतिविधि हुई और न ही दर्शकों को मेस्सी को पास से देखने का पूरा मौका मिला। इसी बात को लेकर स्टेडियम में मौजूद लोगों में नाराजगी फैल गई। कुछ ही देर में गुस्साई भीड़ ने कुर्सियाँ तोड़नी शुरू कर दीं और मैदान के भीतर बोतलें व अन्य सामान फेंक दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी।
इस मामले पर एडिशनल डायरेक्टर जनरल (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और पूरे घटनाक्रम की जाँच की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख राजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार मेस्सी को केवल दर्शकों का अभिवादन करना था, लेकिन यह जानकारी दर्शकों तक ठीक से नहीं पहुँच सकी। आयोजकों ने लिखित रूप में टिकट की राशि लौटाने का भरोसा दिया है, जिसकी निगरानी की जाएगी।
घटना के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दर्शकों से खेद जताया है। इस पूरे विवाद के चलते मेस्सी के प्रस्तावित अन्य शहरों में होने वाले कार्यक्रमों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। कोलकाता में फैन्स निराश और नाराज नजर आए।