जयपुर में अमित शाह का मेगा ऐलान: ₹9,600 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ, बोले– “भाजपा सरकार वादे नहीं, काम करती है”
गृह मंत्री ने चार लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी और पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत से बढ़ी राजस्थान में विकास रफ्तार
-
अमित शाह ने जयपुर में ₹9,600 करोड़ के 1100 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
-
राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए ₹4 लाख करोड़ के एमओयू पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई।
-
तीन नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर न्याय व्यवस्था में तेजी का भरोसा दिलाया।
-
शाह ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा, “यह कांग्रेस नहीं, भाजपा की सरकार है; वादे ज़मीन पर उतरते हैं।”
समग्र समाचार सेवा
जयपुर | 13 अक्टूबर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ₹9,600 करोड़ की लागत से जुड़े 1100 विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण किया। उन्होंने जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में न्याय प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और तेज़ होगी।
इसी कार्यक्रम के दौरान ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ में ₹4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी संपन्न हुई। शाह ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार निवेशकों को विश्वास और सुरक्षा दोनों दे रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुराने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,
“गहलोत जी ने सवाल उठाया था कि एमओयू जमीन पर कब उतरेंगे। मैं कहना चाहता हूं, यह भाजपा की सरकार है, यहां योजनाएं सिर्फ कागजों पर नहीं रहतीं, धरातल पर दिखाई देती हैं।”
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना करते हुए बताया कि अब तक ₹35 लाख करोड़ के एमओयू में से ₹7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर लाया जा चुका है।
अमित शाह ने इस मौके पर पीएम सूर्य घर योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने वाली पहल का शुभारंभ भी किया, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिलेगी।
यह दौरा अमित शाह का तीन महीनों में राजस्थान का तीसरा दौरा है। इससे पहले वे जोधपुर और जयपुर में आयोजित सहकार और निवेश कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं, जो राज्य में केंद्र सरकार की बढ़ती विकास प्रतिबद्धता को दर्शाता है।