अखिलेश यादव का फेसबुक पेज ब्लॉक, सपा ने बताया लोकतंत्र पर हमला – सामने आई फेसबुक की असली वजह

सपा ने केंद्र पर लगाया साजिश का आरोप, जबकि सरकारी सूत्रों ने कहा— कार्रवाई फेसबुक की नीतियों के तहत हुई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • शुक्रवार शाम अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज अचानक ब्लॉक किया गया
  • सपा ने कहा, भाजपा सरकार विरोधी आवाज़ों को दबा रही है
  • सूत्रों के मुताबिक, फेसबुक ने हिंसक और अश्लील पोस्ट के चलते लिया एक्शन
  • सरकार ने कहा, किसी एजेंसी का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 11 अक्टूबर: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज शुक्रवार शाम अचानक ब्लॉक कर दिया गया, जिससे सियासी माहौल गरमा गया। सपा ने इस कदम को भाजपा सरकार की “साजिश” बताया, वहीं सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह फेसबुक की आंतरिक नीतियों के तहत की गई कार्रवाई है।

सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे अखिलेश यादव का पेज, जिसके 80 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं, पॉलिसी उल्लंघन के चलते बंद किया गया। फेसबुक ने बताया कि यह कदम एक हिंसक और अश्लील पोस्ट के कारण उठाया गया है।

अखिलेश यादव का यह पेज अक्सर सरकारी नीतियों की आलोचना करने, पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ने और सपा के कार्यक्रमों की जानकारी साझा करने के लिए उपयोग होता था।

घटना के बाद सपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई।
पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा—

> “देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड करना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। भाजपा सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है, लेकिन समाजवादी पार्टी जनता के हक की लड़ाई जारी रखेगी।”

फिलहाल, फेसबुक की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि सरकार ने साफ किया है कि इस कार्रवाई में किसी सरकारी एजेंसी की कोई भूमिका नहीं है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.