दिल्ली से तमिलनाडु, गुजरात से पूर्वोत्तर तक मचेगा ‘मेघगर्जन’ का तांडव – IMD का अलर्ट 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा 

नई दिल्ली 22 मई : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर में एक बार फिर भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। 21 मई से 24 मई 2025 के बीच देश के 10 से अधिक राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस चौंकाने वाले मौसम बदलाव के पीछे कारण है — अरब सागर के पूर्व-मध्य भाग में बनता हुआ चक्रवाती घेरा, जो कर्नाटक तट के पास लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो सकता है।

दिल्ली में राहत या आफत ?

राजधानी दिल्ली में 21 मई को तेज गर्जना और बारिश की संभावना है। तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी — 20 मई को रिकॉर्ड किए गए 41.8°C से गिरकर यह 39°C के आसपास रहेगा। यानी चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बिजली चमकने और तेज हवाओं से सतर्क रहने की जरूरत है। 22 मई को भी ऐसे ही हालात रहने की चेतावनी दी गई है।

महाराष्ट्र में रेड अलर्ट के करीब!

मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। स्कूलों और ऑफिसों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं और प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

गुजरात में भी मानसूनी धमाका!

गुजरात के तटीय इलाकों में 22 और 23 मई को तेज बारिश और गरज के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं। कच्छ और सौराष्ट्र में भी तेज बारिश के आसार हैं। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

पूर्वोत्तर राज्यों में जल प्रलय जैसी आशंका

असम, मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। खासतौर पर निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। कई इलाकों में लैंडस्लाइड का भी खतरा मंडरा रहा है I

तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए भी अलर्ट

तमिलनाडु और कर्नाटक में अरब सागर से उठे चक्रवाती सिस्टम का सीधा असर देखने को मिलेगा। इन राज्यों में 21 से 24 मई के बीच कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बेंगलुरु, चेन्नई और मदुरै जैसे शहरों में तेज आंधी और जलभराव की आशंका जताई गई है।

क्या करें?

  • घर से बाहर निकलते वक्त छाता और रेनकोट रखना न भूलें।
  • तेज बारिश और तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे खड़ा होने से बचें।
  • मौसम विभाग के अलर्ट पर नज़र बनाए रखें।
  • बाढ़ संभावित क्षेत्रों में लोग सतर्क रहें और आवश्यक सामग्री पहले से तैयार रखें।

भारत में इस समय मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल चुका है। एक तरफ जहां गर्मी झुलसा रही थी, अब वहीं बादलों की गड़गड़ाहट डराने लगी है। IMD के इस अलर्ट ने साफ कर दिया है कि अगले चार दिन देशभर में मौसम का तांडव मचेगा। सवाल ये है — क्या हम तैयार हैं?

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.