अरुणाचल प्रदेश के मैटोन पंसा ने ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में जीता स्वर्ण पदक
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,24 मार्च। 12 असम राइफल्स के राइफलमैन मैटोन पंसा ने 25वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट (AIPDM) शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर अरुणाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 17 मार्च से 22 मार्च तक तमिलनाडु के चेगलपट्टू जिले के ओथिवक्कम स्थित तमिलनाडु कमांडो स्कूल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित की गई थी।