महाकुंभनगर, प्रयागराज।,25 जनवरी। सनातन धर्म के संरक्षण एवं विस्तार को समर्पित महर्षि संस्थान द्वारा महर्षि आश्रम, संगमतट, अरैल प्रयागराज में एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा का विषय “सनातन धर्म के संरक्षण के लिए धर्मपीठों में परस्पर सामंजस्य की त्वरित आवश्यकता” रखा गया है।