समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हाल ही में मंदिर और मस्जिद से जुड़े बयान दिए, जिनमें उन्होंने कहा कि हर मंदिर और मस्जिद का विवाद खड़ा करना उचित नहीं है। उन्होंने सोमनाथ मंदिर का उदाहरण देते हुए इसे भारतीय सांस्कृतिक पुनरुत्थान का प्रतीक बताया। हालांकि, इस बयान के तुरंत बाद संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर और पांचजन्य ने अपनी राय पेश की, जो भागवत के बयान से थोड़ी अलग दिख रही है।