समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,2 दिसंबर। दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने आज नोएडा पुलिस के लगाए बैरिकेड तोड़ दिए, जिससे महामाया फ्लाईओवर और दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में ये किसान संसद तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं। किसानों की मांगों और इस विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है।