संघ के सर कार्यवाह होसबाले बोले- वे मुहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं पर हमसे मिलना नहीं चाहते

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि वो मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं पर हमसे मिलना नही चाहते। होसबाले संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक के समापन पर मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।

हमारी भाजपा से कोई खींचतान नहीं :
दत्तात्रेय होसबाले
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा से कोई खींचातानी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम तो सबसे मिलते हैं। कांग्रेस से भी मिलते हैं, लेकिन जो मोहब्बत की दुकान चलाते हैं वो हमसे मिलना नही चाहते। उन्होंने दो दिवसीय बैठक के बारे में कहा कि संघ आगामी वर्ष में पंच परिवर्तन पर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर नियमन कानून बनाने की जरूरत है।

संघ के स्वयंसेवक बच्चों को इससे दूर रखने वे लिए अभिभावकों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, पर्यावरण रक्षा, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी, कुटुम्ब प्रबोधन पर संघ काम करेगा। इसके लिए शाखा स्तर से लेकर घरों तक काम किया जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.