समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अक्टूबर। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “देशहित में जरूरी है दंगाइयों की कुटाई,” जिससे उन्होंने दंगाइयों के प्रति अपनी सख्त राय प्रकट की है। नकवी का यह बयान बहराइच में हुई हिंसा के बाद आया है, जहां समुदायों के बीच झड़पों की सूचना मिली थी।