समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 अक्टूबर। इंडिगो की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को तुरंत सक्रिय किया गया। इंडिगो प्रवक्ता के मुताबिक, मुंबई से मस्कट जा रही फ्लाइट 6E-1275 और मुंबई से जेद्दा जा रही फ्लाइट 6E-56 को बम धमाके की धमकी मिली थी। इस सूचना के मिलते ही दोनों विमानों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सुरक्षा जांच शुरू की गई।