समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5 सितम्बर। लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक दिवस पर उन्हें स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाने के बजाय सड़कों पर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की यह मांग है कि उनकी भर्ती प्रक्रिया में न्याय हो और जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति मिले।