समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,3 सितम्बर। झारखंड में कांस्टेबल पद के लिए चल रही शारीरिक परीक्षा के दौरान हाल ही में उत्पन्न विवाद ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। राज्य के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान अब तक 15 उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है। वहीं, झारखंड पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है और इस मामले को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है।