समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,31अगस्त। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो नाबालिग बहनों के साथ रेप की कोशिश की गई और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई भी की गई। इस घिनौनी घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।