समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14अगस्त। पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में अरशद नदीम ने इतिहास रचते हुए अपने देश को गर्व महसूस कराने का मौका दिया। उन्होंने भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान के 32 साल के ओलंपिक मेडल के सूखे को खत्म कर दिया। यह जीत न सिर्फ अरशद के लिए बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गया है।