समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जुलाई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी से आक्रोश फैल गया. इस टिप्पणी के बाद विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री को महिला विरोधी कहा। राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने कहा, ”महिलाओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत बन गई हैं.”
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में राजद की महिला विधायक रेखा देवी को लेकर यह विवादित बात कही. जब मुख्यमंत्री विधानसभा को संबोधित करने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी नेताओं ने आरक्षण को लेकर को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. तभी सीएम नाराज हो गये.
नीतीश कुमार ने क्या टिप्पणी की?
मुख्यमंत्री ने विरोध कर रही राजद सांसद रेखा देवी से कहा, ”अरे, आप महिला हैं, आपको कुछ नहीं पता.” इन लोगों (राजद) ने कभी किसी महिला को बढ़ावा नहीं दिया. यह बढ़ोतरी 2005 के बाद ही शुरू हुई, इसलिए वे कहते हैं, “देखिए, सीएम की इस टिप्पणी पर विपक्ष ने आक्रामक प्रतिक्रिया व्यक्त की।”
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ”आप महिला हैं, कुछ जानती हैं?” महिलाओं के खिलाफ ओछी, अवांछित, असभ्य, अशोभनीय और घटिया टिप्पणी करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत बन गयी है. यह राज्य के लिए बेहद गंभीर और चिंताजनक मुद्दा है.
उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में राजद विधायक रेखा देवी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. विधायक ने कहा कि वह हम सभी के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन महिला से बात करने का एक तरीका होता है,” लेकिन मुख्यमंत्री तो तरीका ही भूल गए हैं कि महिला से कैसे बात की जाती है.’
तेजस्वी यादव ने सीएम पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले सीएम ने आदिवासी वर्ग के एक बीजेपी विधायक के खिलाफ भी खूबसूरती को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. आज अनुसूचित जाति की दो बार से महिला विधायक रेखा पासवान जी पर टिप्पणी की। सृष्टि के सबसे बड़े ज्ञाता, ध्याता, व्याख्याता और रचयिता तो सीएम नीतीश बन गए हैं, इनको छोड़ कर किसी को कुछ आता-जाता नहीं.’