समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 जून। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर किया गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि हादीपोरा-बारामूला मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर दो शव देखे गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है.
रियासी हमले में हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी – एक पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान – घायल हो गए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि रियासी आतंकवादी हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले
आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह चार दिन के भीतर जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों के चार स्थानों पर हमले किये थे, जिनमें नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया था. इसके अलावा हमलों में सात सुरक्षाकर्मी तथा कई अन्य लोग घायल भी हो गए थे. कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए.