पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बावनथडी नदी के उद्गम स्थल की पूजन अर्चन कर किया पौध रोपण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 जून। सिवनी 15 जून 24/ मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार 15 जून को प्रात: 9:30 बजे जनपद पंचायत कुरई के ग्राम पंचायत शाखादेही स्थित बावनथडी नदी के उद्गम स्थल में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने बावनथडी नदी के उद्गम स्थल की पूजन अर्चन कर विविध प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर मंत्री पटेल ने स्थानीय ग्रामीणों से प्रदेश शासन द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी देते हुए सभी तरह के जल स्रोतों एवं पर्यावरण के संरक्षण- संवर्धन करने की बात कही। इस अवसर पर विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक बरघाट कमल मार्सकोले, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.