उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद एक्शन में बीजेपी, मोहन भगवत और योगी ने की बैठक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 जून। चर्चा है कि मोहन भागवत का यह दौरा नियमित नहीं है. तीन दशकों से संघ से जुड़े एक वरिष्ठ भाजपा नेता का कहना है कि भागवत उत्तर प्रदेश में हार के पीछे के प्रमुख कारणों पर आदित्यनाथ के साथ चर्चा करने वाले थे. हो सकता है कि ये दोनों बैठक इसलिए ही हुई हो. दरअसल भाजपा यूपी में सबसे मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन नतीजे उसके उलट रहे. यहां की 80 सीटों में से बीजेपी ने 33 पर ही जीत दर्ज की. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यहां से 71 सीटें और 2019 लोकसभा चुनाव में 62 सीटें जीती थीं. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने यूपी में 43 सीटें जीती हैं. इसमें से 37 पर सपा को और छह पर कांग्रेस को जीत मिली है.

अयोध्या मंडल ने सबसे ज्यादा चौंकाया
यूपी में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे अयोध्या मंडल से रहे. दरअसल, अयोध्या राम मंदिर के भरोसे बीजेपी पूरे देश में बेहतर नतीजों की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन पार्टी अयोध्या मंडल की अधिकतर सीटें हार गईं. यही नहीं, अयोध्या राम मंदिर जिस फैजाबाद सीट के तहत आता है, बीजेपी वहां भी जीत दर्ज नहीं कर पाई…

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.