निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो और वोटिंग मशीन में कोई गड़बड़ी न हो सत्ता से बाहर हो जाएगी भाजपा: मायावती

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से दूरी बनाने वालीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इस लोकसभा चुनाव काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. उन्होंने कई शहरों में चुनावी जनसभाएं कीं और बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. ‘इंडिया गठबंधन’ से अलग मायावती अकेला लोकसभा चुनाव लड़ रही है, इस बार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कुछ सीटों पर वो बीजेपी और इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ सकती हैं. शनिवार को छठे चरण की वोटिंग के बीच गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार जावेद सिमनानी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में मायावती ने भाजपा पर जमकर निशाना सधा. उन्होंने दावा किया कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुआ तो BJP और उनके सहयोगी सत्ता से बाहर हो जाएंगे.

जताई वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की आशंका
बसपा प्रमुख मायावती ने गोरखपुर में आयोजित चुनावी रैली में कहा, ‘जैसे लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण देश और राज्यों में सत्ता से बाहर हो गयी, उसी तरह भाजपा भी सत्ता से बाहर हो जाएगी बशर्ते निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो और वोटिंग मशीन में कोई गड़बड़ी न हो.’ मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसने बसपा सरकार में बहुजन नेताओं के नाम पर रखे गए जिलों के नाम बदल दिए. उन्होंने कहा, ‘जब सपा सत्ता में थी तो उसने उन जिलों और संस्थानों के नाम बदल दिए जो हमने अपने संतों और गुरुओं के नाम पर बनाए थे. इससे इन संतों और गुरुओं के प्रति उनकी (सपा की) बुरी मंशा का पता चलता है.’

‘हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर’
बसपा प्रमुख ने दावा किया, ‘हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर है. इसके साथ ही ऊंची जाति के गरीब लोगों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. खासकर ब्राह्मण समुदाय को पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर परेशान किया जा रहा है.’ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर मुस्लिम समाज का शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो इनका शोषण व उत्पीड़न रोका जाएगा. उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है, जबकि भ्रष्टाचार अभी भी खत्म नहीं हुआ है.’ मायावती ने कहा कि अगर बसपा सत्ता में आई तो वह सर्वजन समाज का कल्याण सुनिश्चित करेगी. गोरखपुर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.