स्वाति मालीवाल का दावा, घटना के वक्त घर पर ही थे सीएम केजरीवाल, नार्को टेस्ट कराने की मांग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मई। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर सीएम हाउस में हुई बदसलूकी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. स्वाति ने अपने एक इंटरव्यू में दावा किया कि जिस समय सीएम आवास में उनके साथ मारपीट हुई, उस दौरान सीएम केजरीवाल भी घर पर मौजूद थे. एएनआई से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थी. स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा और मुझे बताया गया कि सीएम केजरीवाल घर पर हैं और वह आ रहे हैं. इसी बीच उनके पीएस विभव (बिभव) कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे, उन्होंने कहा, ‘तेरी औकात क्या है’ और भी बहुत कुछ.’

‘कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आएगा तो आप उसे पीटेंगे?’
स्वाति ने आगे कहा, ‘बिभव मुझे 7-8 थप्पड़ मारे… मैंने पुलिस को फोन किया और जब उसे पता चला कि मैंने पुलिस को फोन किया है, वो बाहर गया और गार्ड्स को बुला लाया. उन्होंने 15 सेकंड का एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो वायरल कर दिया, उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की.’ अपॉइंटमेंट न लेने के आप के आरोपों पर स्वाति ने कहा, ‘मैंने बहुत कम अपॉइंटमेंट लिया है, मैं जब भी उनके (सीएम केजरीवाल) आवास पर गई हूं, कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया…उन्होंने कहा कि मैं अगर मैं कुछ गलत कर रही होती तो वो मुझे गेट पर ही रोक देते, अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आता तो क्या आप उसे पीटेंगे?’

उधर, स्वाति मालीवाल के सपोर्ट में एक बार फिर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई पिटाई को आम आदमी पार्टी में जारी मौजूदा घमासान से जोड़ा. नवीन जयहिंद ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी में राजनीतिक घमासान अपने चरम पर पहुंच चुका है. आप में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो चुकी है. जिस तरह से जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को आगे कर पार्टी की कमान सौंपी, उससे यह साफ जाहिर होता है कि अब पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है, क्योंकि संजय सिंह और आतिशी को लगा था कि केजरीवाल के जेल जाने के बाद वो पार्टी को अपने कब्जे में कर लेंगे, लेकिन केजरीवाल ने उनके अरमानों पर पानी फेरते हुए जिस तरह से अपनी पत्नी को आगे कर पार्टी की कमान सौंपी, उसे ‘आप’ में ही कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं.’

https://x.com/ANI/status/1793595178135306498

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.