लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती को बड़ा झटका, पार्टी सांसद मलूक नागर ने थामा RLD का हाथ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11अप्रैल। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं के दल बदल का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मलूक नागर ने बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़ जयंत चौधरी के RLD का दामन थाम लिया है.

RLD में शामिल होने के बाद मलूक नागर ने कहा, जब मैं MP बना था तो RLD और समाजवादी पार्टी का बड़ा योगदान था. जब भी जरूरत पड़ी तो मायावती और जंयत जी की तारीफ की. 2006 से मैं BSP में था. मैं बीएसपी में 18 साल तक रहे. मोदी जी और NDA के नेतृत्व में और RLD जो मजदूरों की लड़ाई लड़ती आई है तो मैंने आरएलडी आज ज्वाईन की है और देश की सेवा करते रहेगें. मैंने लोकदल की सोच को भी संसद में उठाया है. हम तो पैदाईसी लोकदल में हैं.

क्या बोले जयंत?
इस मौके पर जंयत चौधरी ने कहा, मलूक नागर की किसानों के बीच अच्छी पहुंच रही है. बड़े दिल के साथ आज ये पार्टी मे शामिल हुए हैं. इन्होंने खुद मुझे कहा कि वो लोकदल में शामिल हो रहे हैं. इससे लोकदल और NDA को बहुत मजबूती मिलेगी. ये हरी डोरी हमारे इनके रिश्ते की डोरी है जो मैं इनको बांध रहा हूं.

किस फेज में कितनी सीटों पर वोटिंग

चुनाव की तारीख फेज सीट
19 अप्रैल पहला 102
26 अप्रैल दूसरा 89
7 मई तीसरा 94
13 मई चौथा 96
20 मई पांचवां 49
25 मई छठा 57
1 जून सातवां 57

 

देश में 7 चरणों में चुनाव
देश में इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को आएंगे. शुरुआत 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोटिंग के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में 24 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे फेज में 7 मई को 94 सीटों पर वोटिंग होगी. 13 मई को चौथे फेज में 96 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पांचवां फेज 20 मई को होगा और 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. छठा फेज 25 मई और सातवां फेज 1 जून को होगा. अंतिम दोनों चरण में 57-57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.