समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अप्रैल। बुधवार (10 अप्रैल) को दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता राज कुमार आनंद ने इस्तीफे के बाद आप पार्टी को एक और बड़ा झटका लग गया है. जिसके बाद आप पार्टी के नेता द्वारा ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि ईडी के दबाव में राज कुमार आनंद ने पार्टी का साथ छोड़ा है. इसको लेकर आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ED और सीबीआई के इस्तेमाल से पार्टियों को तोड़ रही है. आज आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता या नेता की भी परीक्षा है.
दिल्ली की वित्त मंत्री औज और AAP नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता को सब पता है कि राज कुमार आनंद ने क्यों इस्तीफा दिया है.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस्तीफे को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद केंद्रीय सरकार का मकसद आम आदमी पार्टी को तोड़ना है. उनका अगला मकसद पंजाब और दिल्ली की सरकार को गिराना है. राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर सौरभ भारद्वाज बोले कि हर कोई जानता है कि उनके आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी. वे दबाव में थे और डर गए थे.
‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मैं ED से डरकर नहीं आया हूं…’ , बोले पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी से अपने इस्तीफे पर कहा, ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मैं ED से डरकर नहीं आया हूं. ED का जो छापा मेरे यहां पड़ा था वो मेरे आवास पर केवल शराब घोटाले की मनी ट्रेल को ढूंढने के लिए पड़ा था. ED ने अपने बयान में कह दिया था कि इस मामले में 1 रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. ये झूठ की राजनीति पर अगर मैं भरोसा करता रहता तो आज भी मैं वहां रहता जहां पर मैं था.