क्या संजय दत्त लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? अटकलों पर एक्टर का आया बयान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के राजनीति में एंट्री करते ही भूचाल आ गया है. इन दिनों राजनीति में यही चर्चा है कि अब पार्टियां चुनावी मैदान में बॉलीवुड सितारों को उतारेंगी. इस बीच, मुन्ना भाई एमबीबीएस के फेम एक्टर संजय दत्त ने उन अफवाहों को झूठा करार दिया है, जिसमें उन्हें हरियाणा की करनाल सीट से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी.

संजय दत्त ने X पर क्या लिखा?
दरअसल, संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ से ट्वीट किया, ‘…मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा.’
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा मेरी जनता से अपील है कि मीडिया में अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रही हैं उस पर विश्वास करने से बचें.

गौरतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से संजय दत्त को करनाल से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने उतारने की खबरें थी. आपको बता दें संजय दत्त के पिता स्व. सुनील दत्त मुंबई से कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं, वहीं उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस नेता है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.