कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मार्च। आगमी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने आज उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी है. बुधवार देर रात आई इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 14 उम्मीदवारों को जगह दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने झारखंड और मध्य प्रदेश से तीन-तीन उम्मीदवार जबकि तेलंगाना व यूपी से चार-चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

8वीं लिस्ट में किन-किन नेताओं का नाम शामिल?
झारखंड खूंटी एसटी से- कालीचरण मुंडा
झारखंड लोहरदगा से- एसटी सुखदेव भगत
झारखंड हजारीबाग से- जय प्रकाशभाई पटेल
मध्य प्रदेश गुना से- राव यादवेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश दमोह से- तरवर सिंह लोधी
मध्य प्रदेश विदिशा से- प्रताप भानु शर्मा
तेलंगाना आदिलाबाद से – एसटी डॉ. सुगुना कुमारी चेलीमाला
तेलंगाना निजामाबाद से- तातिपर्थी जीवन रेड्डी
तेलंगाना मेडक से- नीलम मधु
तेलंगाना भोंगिर से- चमाला किरण कुमार रेड्डी
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से- डॉली शर्मा
यूपी बुलंदशहर एससी से- शिवराम वाल्मीकि
उत्तर प्रदेश सीतापुर से- नकुल दुबे
और उत्तर प्रदेश महराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

पीएम मोदी के खिलाफ किसे उतारा?
बता दें महराजगंज की नौतनवा सीट से विधायक रहे अमनमणि त्रिपाठी को टिकट न देकर…उन्होंने अपने पुराने कार्यकर्ता पर दांव खेला है. इससे पहले कांग्रेस ने बीते शनिवार (23 मार्च) को यूपी के नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी ने वाराणसी से अजय राय को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था. इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है. ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को प्रदेश में 17 सीटे मिली हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.