गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l

मेरे गुरु प्रभाष जोशी की स्मृति में हरियाणा में खोजी पत्रकारिता सिखाने के लिए पत्रकारिता विश्विद्यालय स्थापित किया जाएगा l एक खोजी पत्रकार के नाते हरियाणा में पचास वर्ष पूरे होने पर मानव आवाज संस्था गुरुग्राम एवं मित्रो द्वारा आयोजित गोल्डन जुबली समारोह में आए लोगो से उत्साहित होकर उक्त निर्णय लिया है l वरिष्ठ पत्रकार हेमंत अत्री एवम् नरेश चौहान ने ऐसा आग्रह किया था l

हरियाणा में जिस तरह नेताओं और कुछ अफसरों का नापाक गठबंधन लूट रहा है और मुख्यधारा का मीडिया विज्ञापन की अफीम खाए बैठा है ऐसे में खोजी पत्रकारिता की जरूरत है l समारोह में पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुहाग, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी सहित मेरे करीब चार सौ शुभचिंतक शामिल हुए l में माफी चाहता हूं कि सबका जिक्र नहीं कर रहा l

कुरैशी साहिब और जनरल सुहाग ने कही की लोकतंत्र में फ्री प्रेस की जरूरत है l कुरैशी साहिब ने कहा कि उन्हे हैरानी है कि पवन बंसल के घर अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी ?

फिर अपनी बात स्पस्ट करते हुए कहा कि आई बी ने रिपोर्ट दे दी होगी की इस फकीर के घर क्या मिलेगा ?दुमछला l देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बधाई संदेश आए lकैनेडा से कनेडियन हरियाणवी एसोसिएशन के अध्यक्ष आज़ाद कौशिक भी आए और एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया l गुस्ताखी माफ़ हरियाणा के पाठक विदेशो में भी है l में अपने जागरूक पाठको को विश्वास दिलाता हूं कि इस ताकत का प्रयोग जनहित में किया जाएगा l

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.