समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मार्च। एक तरफ पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं पार्टी के दिल्ली आफिस को सील कर दिया गया है। यह दावा किया है पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी कार्यालय को ‘सील’ करने पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि ये कदम संविधान की ओर से दिए गए समान अवसरों के खिलाफ है। उधर सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उम्मीद है चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से इस पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने चुनाव आयोग से दिल्ली पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि कथित शराब घोटाले में कई छापे मारने, गिरफ्तारियां करने और दो साल तक जांच करने के बावजूद ईडी आम आदमी पार्टी (आप) के किसी भी नेता के खिलाफ धन के लेन-देन की बात स्थापित नहीं कर पाई है।