गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: क्या नायब सैनी के आने से हरियाणा की तस्वीर बदलेगी???? क्यों गए मनोहर लाल ??

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l

अगर आत्म प्रशंशा का आरोप नहीं तो याद दिला दे कि कल जब विज्ञापन और तोहफों की अफीम खाए सारे चैनल भोंक रहे थे कि मनोहर लाल ही सी एम रहेंगे तब अकेले “गुस्ताखी माफ हरियाणा” ने लिखा कि मनोहर लाल सी एम नहीं बनेंगे l लिखा कि मोदी और शाह को पता चला कि मनोहर लाल के सी एम रहते हरियाणा में न तो दस कमल खिल सकते हैं और नाही भाजपा असेम्बली चुनाव जीत सकती है l इसलिए मोदी ने अपने जिगरी दोस्त मनोहर लाल की राजनीतिक बली ले ली l दुमछला पाठको का प्यार मेरे लिए टॉनिक l भाजपा और संघ के वयोवृद्ध नेता और हरियाणा डिसेबिलिटी कमीशन के पूर्व चेयरमैन हमारे जागरूक पाठक राज निर्भीक का टॉनिक l पवन कुमार बंसल जी आप जिस तरह से निडर और निस्पक्ष पत्रकारिता कर रहे हैं वह वास्तव में अति सरहनीय हैंl

आपने जो पीड़ा व्यक्त की है मैं उससे 100% सहमत हूं, आपकी दीर्घायु, स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं l
मेरे जीवन की बची उम्र भी आपको लग जाये ताकि ऐसे दुष्टों को उनके उचित स्थान तक पहुंचाया जा सके l में भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने मन की बात कहने की हिम्मत की l

 

*भाजपा के इशारों पर हरियाणा में बने भाजपा के नए सीएम की जाति का विश्लेषण करने वाली मीडिया बताए कि ये ”नॉन-जाट” कौन-सी जाति होती है?

अगर विश्लेषण का यहीं आधार है तो उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि नए मुख्यमंत्री सिर्फ नॉन जाट नहीं, बल्कि नॉन ब्राह्मण, नॉन अहीर, नॉन SC, नॉन पंजाबी, नॉन बनिया, नॉन जोगी, नॉन तेली, नॉन नाई, नॉन प्रजापति, नॉन बैरागी, नॉन रोड, नॉन गुर्जर, नॉन राजपूत, नॉन ये, नॉन वो… बहुत कुछ नॉन हैं।

दिल्ली में बैठकर विज्ञापन की अफीम खाकर हरियाणा का विश्लेषण करने वाली कथित मीडिया को बता दूं कि 2019 में इसी मीडिया ने ये एजेंडा ख़ूब चलाया था। इसी के आधार पर 75 पार का नारा दिया गया था। फर्जी सर्वे दिखाए गए थे।

उस टाइम केंद्र में मोदी की सुनामी चल रही ही। मोदी फिर पी एम बने थे। लेकिन विपक्षी इनेलो चुनाव से ठीक पहले टूट गई थी। कांग्रेस के कई नेता ख़ुद पार्टी को हरवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे,l भाजपा के इशारों पर टिकट बांट रहे थे l

यानी 2019 की रेस में बीजेपी अकेली थी, फिर भी वो हार गई। हरियाणा की जनता ने इस जातिवादी एजेंडा की हवा निकाल दी। ख़ासकर ब्राह्मण, OBC और SC ने BJP के लगभग सारे मंत्रियों को बड़े-बड़े मार्जिन से हराया। बहुमत के लिए BJP को JJP और निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ा।

भाजपा सांसद का वीडियो मोदी के गले की हडडी l

इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणा भाजपा के एक सांसद का वीडियो वायरल है l वीडियो देख इतनी शर्म आती है कि उसे जारी नहीं किया जा रहा l राम मन्दिर की दुहाई देने वाली भाजपा क्यों चुप हैं l हरियाणा के सी आई डी चीफ मित्तल ने सी एम को lऔर डायरेक्टर आई बी ने मोदी को रिपोर्ट दे दी होगी l

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.