राजस्थान में अब भाजपा की तस्वीर बदल रही है

रिजु झुनझुनवाला के भाजपाई बनने से अजमेर और भीलवाड़ा में फायदा होगा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

एस पी मित्तल
समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 11मार्च। 10 मार्च को जयपुर और बांसवाड़ा में राजनीति के जो दृश्य देखने को मिले उस से प्रतीत होता है कि राजस्थान में अब भाजपा की तस्वीर बदल रही है। दो दिन पहले 8 मार्च का दिन गुजरा है। 2024 के 8 मार्च के पहले 8 मार्च पर नजर दौड़ाई जाए तो भाजपा के दिग्गज नेताओं की भीड़ किसी धार्मिक स्थल पर नजर आती है। अपने नेता का जन्मदिन मनाने के लिए प्रदेश के भाजपाई एकत्रित होते थे। जन्म दिन पर विधायकों, सांसदों, प्रधानों आदि की संख्या वायरल की जाती थी, लेकिन इस बार 8 मार्च कब गुजर गया इसका पता जन्मदिन मनाने वालों को भी नहीं चला। वहीं 10 मार्च को जयपुर और बांसवाड़ा में एक हजार से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए तो जन्मदिन समारोह में शामिल होने वाले भाजपा नेता नदारद थे। जयपुर में हुए समारोह में मंच पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रतिपक्ष के पूर्व नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अरुण चतुर्वेदी जैसे नेता मौजूद थे। इन सभी ने एक स्वर से पीएम मोदी को मजबूत करने की बात कही। यहां तक कि सीएम भजनलाल ने भी कहा कि कांग्रेस के नेता मोदी के नेतृत्व की वजह से ही भाजपा में शामिल हो रहे हैं। किसी भी नेता ने प्रदेश के किसी नेता का गुणगान नहीं किया। 10 मार्च को ही जयपुर के साथ बांसवाड़ा में भी कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने का समारोह हुआ। जयपुर का काम निपटाकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा पहुंचे। यहां बांसवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीय के सानिध्य में अनेक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस समारोह में सीपी जोशी की उपस्थिति भी भाजपा की बदलती तस्वीर दिखा रही थी। जयपुर के मंच पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में भी महत्वपूर्ण मानी गई। यादव पूर्व में भी राजस्थान की राजनीति में सक्रिय थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यादव सक्रिय नजर नहीं आए। लेकिन एक बार फिर यादव की सक्रियता देखने को मिली है। यादव को चुनाव की राजनीति का विशेषज्ञ माना जाता है। यादव खुद अलवर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार है, लेकिन उनकी नजर प्रदेश की राजनीति पर लगी हुई है। गहलोत सरकार में गृहराज्यमंत्री रह चुके राजेंद्र यादव और अन्य कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल करवाने में भूपेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है।

अजमेर और भीलवाड़ा को फायदा:
10 मार्च को ही भीलवाड़ा के उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला भी भाजपा में शामिल हो गए है। झुनझुनवाला को मौजूदा समय में कांग्रेस का नेता नहीं कहा जा सकता , क्योंकि झुनझुनवाला ने एक वर्ष पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। यह सही है कि झुनझुनवाला ने वर्ष 2019 में अजमेर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। झुनझुनवाला को कांग्रेस का टिकट उनकी सास श्रीमती बीना टांक की वजह से मिला। हालांकि अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस शासन में झुनझुनवाला को कोई महत्व नहीं दिया गया। लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी झुनझुनवाला अपने जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से अजमेर में सामाजिक कार्य करते रहे। चूंकि झुनझुनवाला का कपड़े का कारोबार भीलवाड़ा में है, इसलिए झुनझुनवाला भीलवाड़ा में भी सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। झुनझुनवाला के भाजपा में शामिल होने से लोकसभा चुनाव में भाजपा को अजमेर और भीलवाड़ा में फायदा मिलेगा। झुनझुनवाला अजमेर से ज्यादा भीलवाड़ा में लोकप्रिय है।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.