समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 02 मार्च। पंजाब कर्मचारी तथा पेंशनर्ज सांझा फ्रंट के बुलावे पर कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों जैसे पुरानी पेंशन की बहाली,कच्चे कर्मचारियों को पक्के करना, कंप्यूटर अध्यापकों को विभाग में लेकर आना, आंगनवाड़ी, आशा वर्करों तथा मिड-डे मील वर्करों की तनख्वाह में बढ़ोतरी करना, पे- कमिशन की कमियों को दूर करना तथा डी.ए. केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर देना आदि मांगों को लेकर पंजाब विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति इकाई मुकेरियां के प्रधान रजत महाजन तथा महासचिव सतीश कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लाखों कर्मचारी 4 मार्च को पंजाब विधानसभा का घेराव करके अपनी मांगे अंधी-बहरी सरकार के कानों तक पहुंचाएंगे तथा सरकार की असलियत पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सामने लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार कर्मचारियों के साथ झूठे वायदे करके पंजाब की सत्ता पर काबिज़ हुई है किंतु पंजाब का हर कर्मचारी अब जागरूक हो चुका है । अब ये कर्मचारी सरकार की धक्केशाही ज्यादा दिन सहन नहीं करेंगे तथा सरकार की चालबाजी तथा दगाबाजी का जवाब बहुत बड़े संघर्ष के साथ देंगे। कर्मचारियों के संघर्ष की यह लहर अब लोग संघर्ष बनेगी ।
