लोकसभा चुनाव : क्या ‘INDIA’ गठबंधन में शामिल होगी की मक्कल निधि मय्यम ? कमल हासन ने बताया क्या है प्लान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 फरवरी। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम अभी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह देश के बारे में ‘निस्वार्थ’ भाव से सोचने वाले किसी भी गठबंधन का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के राजनीतिक गठबंधन के लिए बातचीत की जा रही है, लेकिन वह ‘सामंती राजनीति’ का हिस्सा बनने से बचेगी. अपनी पार्टी की 7वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में कमल हासन ने मशहूर तमिल अभिनेता विजय के हाल में राजनीति में आने का भी स्वागत किया.

‘किसके साथ करेंगे गठबंधन यह भी बताया’
यह पूछने पर कि क्या MNM विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में शामिल होगी? इस उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा है कि यह वक्त दलगत राजनीति से ऊपर उठने और देश के बारे में सोचने का है. जो भी देश के बारे में निस्वार्थ भाव से सोचता है, मेरी MNM उसका हिस्सा बनेगी.’ लेकिन उन्होंने कहा कि MNM ‘स्थानीय सामंती राजनीति’ करने वाले दलों के साथ हाथ नहीं मिलाएगी. यह पूछने पर कि क्या वह ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हो गए हैं? इस पर हासन ने कहा, ‘नहीं, मैं शामिल नहीं हुआ हूं.’

‘गठबंधन के लिए बातचीत जारी’
अपने पार्टी के संभावित राजनीतिक गठबंधन पर उन्होंने कहा, ‘बातचीत की जा रही है’ और इस संबंध में कोई भी ‘अच्छी खबर’ मीडिया को दी जाएगी. ऐसी अटकलें हैं कि हासन की पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत की है. MNM ने 2019 का लोकसभा चुनाव और 2021 का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पायी थी. मालूम हो कि अब तक लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.