सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन रामदरबार चण्डीगढ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व सांसद सत्यपाल जैन से की मुलाक़ात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। आज सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन रामदरबार चण्डीगढ का एक प्रतिनिधिमण्डल पूर्व सांसद एवं अतिरिक्त सालिसीटर जनरल भारत सरकार सत्यपाल जैन को मिला और भारत सरकार से चण्डीगढ के वृद्ध लोगों के लिए वृद्धावस्था पैंशन में बढ़ोतरी करवाने, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फेस-2, रामदरबार में सख्त अनुशासन प्रिय प्रधानाचार्य को खाली पड़े पद पर तुरन्त लगवाने, रेलवे में चण्डीगढ के वृद्ध लोगों को आधा किराया लगाने की मांग भारत सरकार से करने , रामदरबार की सडकों की रीकार्पेटिन्ग करवाने और रामदरबार के नागरिकों द्वारा पिछले लगभग 10 वर्षों से स्टेडियम बनाने की मांग कोको पूरा कराने सहित कई जनहित मुद्दों को लेकर मिला । सत्यपाल जैन ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर बहुत विस्तार से चर्चा की । प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री बदन सिंह सहरवाल प्रधान, लेखराम महासचिव, वीर सिंह उपप्रधान, मदन सिंह कैशियर, ईश्वर सिंह सलाहकार, लक्ष्मी नारायण गुप्ता सदस्य, गेना लाल, सदस्य, राजेश कुमार,‌ किशन लाल व अन्य शामिल थे । सत्यपाल जैन ने बड़े ध्यान से सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन रामदरबार चण्डीगढ की सभी मांगों को सुना तथा भरोसा दिलाया कि वे इन सभी जनहित मांगों को भारत सरकार व चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा लागू करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। सत्यपाल जैन ने सभी सदस्यों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया । हम सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन रामदरबार चण्डीगढ की ओर से सत्यपाल जैन का आभार प्रकट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण होगा ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.