समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17दिसंबर। 17 दिसंबर रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई.जिसमें केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के एक sub-inspector की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल घायल हो गया. जिला पुलिस के मुताबिक, मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान सीआरपीएफ 165वीं बटालियन के सुधाकर रेड्डी के रूप में हुई है.
घायल कांस्टेबल रामू को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. पुलिस ने कहा, “चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल द्वारा आसपास के इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है.
सुबह 7 बजे थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप बेदरे से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सांगल की तरफ ऑपरेशन पर निकले थे. ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, घटना में 165वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए एवं कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गये.