उत्तर रेलवे ने 34 पूजा-स्‍पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का लिया निर्णय

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अक्टूबर। आगामी त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए उत्तर रेलवे ने 34 पूजा स्‍पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि ये विशेष रेलगाड़ियां ज्यादातर पूर्वी भारत के लिए चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इन गाड़ियों में पर्याप्त संख्या में कोच जोड़े जाएंगे। शोभन चौधरी ने कहा कि त्यौहार के समय राष्ट्रीय राजधानी के रेलवे स्टेशनों पर विशेष डेस्क और भीड़ प्रबंधन प्रणाली सहित विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।

शोभन चौधरी ने रेल टिकट की कालाबाजारी से बचने के लिए यात्रियों को रेलवे के अधिकृत टिकट काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही टिकट बुक करने के लिए कहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.