प्रधानमंत्री ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और विश्व के अन्य नेताओं के प्रति आभार किया प्रकट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18 सिंतबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और विश्व के अन्य नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।

राष्ट्रपति की शुभकामनाओं के उत्‍तर में प्रधानमंत्री ने कहा;
“माननीय @rashtrapatibhvn जी, आपकी आत्मीय शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण के लिए आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है।”

उपराष्ट्रपति की शुभकामनाओं के उत्‍तर में प्रधानमंत्री ने कहा;
“हृदय स्‍पर्शी शुभकामनाओं के लिए @VPIndia जगदीप धनखड़ जी को धन्यवाद।”

पूर्व राष्ट्रपति की शुभकामनाओं के उत्‍तर में प्रधानमंत्री ने कहा;
“माननीय @ramnathkovind जी, हृदय से आभार। आपके प्रेम और स्नेह से भरे ये शब्द बहुत प्रेरित करने वाले हैं।”

पूर्व उपराष्ट्रपति की शुभकामनाओं के उत्‍तर में प्रधानमंत्री ने कहा;
“आपकी @MVenkaiahNaidu Garu विशेष शुभकामनाओं के लिए आभार ”

मॉरीशस के प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के उत्‍तर में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री @KumarJugnauth को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।”

https://twitter.com/KumarJugnauth?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1703414578225500193%7Ctwgr%5E142c1c01461fac05f210b07102d9737b12587a2b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1958320

इटली की प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के उत्‍तर में प्रधानमंत्री ने कहा;
“आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री @GiorgiaMeloni ”

https://twitter.com/GiorgiaMeloni?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1703414730919141762%7Ctwgr%5E142c1c01461fac05f210b07102d9737b12587a2b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1958320

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.