सीएम योगी की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जुलाई। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने प्रेस वार्ता में कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद में सोनभद्र जिले के ओबरा में 8 -8 सौ मेगावाट के दो ऊर्जा संयंत्र लगाने के प्रस्तावों को मंजूर कर लिया है। इन्हें ओबरा-डी के नाम से जाना जाएगा। ये राज्य के पहले अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट होंगे। उन्होंने कहा कि इन ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण पर लगभग 18000 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इनमें से पहला संयंत्र 50 महीने और दूसरा 56 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। ए.के शर्मा ने कहा कि प्रौद्योगिकी की दृष्टि से ये ऊर्जा संयंत्र प्रदेश में स्थापित अब तक के सबसे आधुनिक पावर प्लांट होंगे। उन्होंने इन ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक और बड़ा फैसला बताते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय कोयला आधारित ऊर्जा संयंत्रों से बिजली उत्पादन की कुल क्षमता लगभग 7 हजार मेगावाट है। उन्होंने कहा कि 1600 मेगावाट के ये संयंत्र बन जाने से राज्य में बिजली उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को अधिक और सस्ती बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की लगातार बढ़ रही मांग को पूरा करने में भी ये ऊर्जा संयंत्र सहायक साबित होंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.