पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद खत्म होने तक सामान्य संबंधों की संभावना नहीं कहा-विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29जून। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद खत्म होने तक सामान्य संबंधों की संभावना नहीं है। मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समाचार माध्यम से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद खत्म हुए बिना पाकिस्तान से संवाद नहीं करेगा। कनाडा के साथ पाकिस्तान के संबंधो को उन्होंने वोट बैंक राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि कनाडा में यदि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को हानि पहुंचाने वाले क्रिया-कलाप होते हैं, तो भारत इसका प्रतिकार करेगा। मंत्री ने कहा कि रूस के संबंध भारत के साथ मजबूत बने हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल में संपन्न अमरीका दौरे को  जयशंकर ने इतिहास का सबसे सफल दौरा बताया। उन्होंने चीन के साथ देश के संबंध को अस्थिर बताया। उन्होंने कहा कि सीमा की स्थिति ही संबंध की स्थिति निर्धारित करेगी और सीमा की स्थिति आज भी असामान्य है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.