सिर्फ 40 रुपये में रेलवे दे रहा है 5 स्टार होटल जैसे कमरे में ठहरने की सुविधा, जानिए कैसे करें बुकिंग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जून। घने कोहने के कारण भारतीय रेलवे की ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है। लोगों को स्टेशन पर लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर ठंड में ठिठुरने के बजाए आप 40 से 50 रुपये खर्च कर रिटायरिंग रूम में अपनी रात आराम से बिता सकते हैं। भारतीय रेलवे की रिटायरिंग रूम में आपको लग्जरी होटल की तमाम सुविधाएं मिलती है। अगर आपके पास कंफर्म या RAC टिकट हैं तो आप आसानी ने रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं। मात्र 40 रुपये खर्च कर आप शानदार रूम में 48 घंटे तक रूक सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लग्जरी रिटायरिंग रूम तैयार किए है। अगर आपके पास कंफर्म टिकट हैं तो आप आसानी से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। सिर्फ 40 रुपये में आपको शानदार रूम में 48 घंटे तक रुकने की सुविधा मिलती है। नई दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे तमाम बड़े स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलती है। आप अपने टिकट के पीएनआर नंबर (PNR) से इन रूम्स की बुकिंग कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के मुताबिक एसी और नॉनएसी कमरे की बुकिंग कर सकते हैं। रिटायरिंग रूम फर्स्‍ट कम फर्स्‍ट सर्व के आधार पर आपको अलॉट होगा।
अगर रिटायरिंग रूम फुल हैं तो आपका नाम वेटिंग लिस्ट में रहेगा और जैसे ही कमरे खाली होंगे, आपकी बुकिंग अपग्रेड हो जाएगी।
IRTCआपके 24 घंटे के लिए 20 रुपये का चार्ज लेगा। वहीं डोरमेट्री रूम के लिए आपको मात्र 10 रुपये देना होगा। इसके अलावा अगर 24 से 48 घंटे के लिए आपको 40 रुपये चुकाने होंगे। 48 घंटे के साथ डोरमेट्री बेड के लिए आपको 20 रुपये चुकाने होंगे। ये रूम्स आपको 1 घंटे से लेकर 48 घंटे तक के लिए बुक कर सकते हैं।
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.