रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर सख्त हुआ गृह मंत्रालय, ममता बनर्जी सरकार से मांगी रिपोर्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अप्रैल। गृह मंत्रालय   ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार  से रामनवमी पर हावड़ा में हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात करने और खासतौर पर हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है.
पुलिस ने बताया कि 30 मार्च को रामनवमी के के दिन दो समूहों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था और दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी. हावड़ा में हिंसा के सिलसिले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.